IUMS कर्मचारी पोर्टल में अब वार्षिक अचल संपत्ति विवरण (AIPR) अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। कर्मचारी लॉगिन कर AIPR सेक्शन में जाएँ → सावधानी पूर्वक वर्ष चुनें (वर्तमान AIPR अपलोड करने हेतु वर्ष 2025 चुनें ) → फॉर्म डाउनलोड करें → विवरण भरकर हस्ताक्षर करें → स्कैन कर PDF प्रारूप में अपलोड कर सेव करें।
⚠️ कृपया ध्यान दें: अपलोड केवल एक बार किया जा सकता है। सबमिट होने के बाद उस वर्ष का AIPR लॉक हो जाएगा। हार्ड कॉपी जमा करने की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी।
Posted on 06-01-2026